Graduation ke Baad Konsa Course Kare –ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए?

Graduation ke Baad Konsa Course Kare – आजकल के यंग जनरेशन की सबसे बड़ी परेशानी है कि उन्हें एजुकेशन फील्ड का पूरा ज्ञान नहीं है बच्चे किसी तरह 12वीं पास कर लेने के बाद ग्रेजुएशन करते हैं और वह ग्रेजुएशन में कौन से सब्जेक्ट का चुनाव करें उन्हें इस बात का भी पता नहीं होता सबसे अहम बात है कि आप ग्रेजुएशन के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं जिससे आपका भविष्य उज्जवल हो सके।

Name of ArticleGraduation ke Baad Konsa Course Kare
Course forGraduatiion Complete Student
EligibilityGraduation From Any Stream and Any College
Course ProcessOffline College and Online Platform
Apply ProcessOnline
Year2024

इस वर्तमान युग में नए-नए कोर्स हो रहे हैं जिन्हें आप यदि सही समय पर चयन करते हो तो आप आगे चलकर अपना करियर काफी अच्छा बना सकते हैं तो आपको इस पोस्ट में ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स चुने या कौन सा कोर्स हमें करना चाहिए उसकी जानकारी दी जाएगी।

कुछ कोर्स के नाम इस प्रकार हैं आप इन सभी में से किसी एक कोर्स को चुनकर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

Graduation ke Baad Konsa Course Kare

  • प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा | PG Diploma in Management 
  • एमबीए | MBA 
  • एमटेक | M.Tech
  • होटल प्रबंधन में पीजीडी | PGD in Hotel Management
  • पीजीपीएम | PGPM
  • वित्त और लेखा में प्रमाणन | Certification in Finance and Accounting 
  • परियोजना प्रबंधन | Project Management
  • डिजिटल मार्केटिंग या बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा | PG Diploma in Digital Marketing or Business Analytics
  • व्यवसाय लेखांकन और कराधान | Business Accounting and Taxation 
  • डेटा साइंस या मशीन लर्निंग में मास्टर्स | Masters in Data Science or Machine Learning
  • चार्टेड अकाउंटेसी
  • मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट
  • बायोटेक्नोलॉजी 
  • एजुकेशन
  • फैशन डिज़ाइनिंग
  • मास कम्युनिकेशन

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें कंप्लीट जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं यदि आप एक अच्छा कोर्स सिलेक्ट करते हैं तो आप फ्यूचर में अच्छी नौकरी और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर पाएंगे। Graduation ke Baad Konsa Course Kare

ग्रेजुएशन (Graduation) क्या है?

ग्रेजुएशन जब आप कक्षा बारहवीं पास कर लेते हैं यदि आपने कक्षा 12वीं साइंस आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट में किया है तो उसके बाद अगली सीढ़ी होती है ग्रेजुएशन का कोर्स जिसके लिए आपको 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स करना होता है, Graduation ke Baad Konsa Course Kare

यह कोर्स साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों बैकग्राउंड के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर आधारित होता है

यदि आप साइंस में ग्रेजुएशन करते हैं तो उसे हम बीएससी B.SC कहते हैं।

यदि आप कॉमर्स में ग्रेजुएशन करते हैं तो उसे हम बीकॉम B.COM कहते हैं।

यदि आप आर्ट लेकर ग्रेजुएशन करते हैं तो उसे बीए B.A कहां जाता हैं।

इस प्रकार से ग्रेजुएशन कोर्स का नाम रखा गया है सब्जेक्ट के आधार पर

ग्रेजुएशन के श्रेणी में आप बीए बीकॉम बीएससी बीटेक किया जा सकता है जो अलग-अलग विषय पर आधारित होते हैं जब ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है उसके बाद चाहे तो आगे के कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है या फिर आप विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अब तक की मैक्सिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है जिसकी मांग हर जगह नौकरी के लिए की जाती है यदि आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर अधिकतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन की मांग की जाती हैं।

ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाले मुख्य कोर्स के नाम

Graduation ke Baad Konsa Course Kare – आप ग्रेजुएशन के बाद नीचे बताए गए इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाले मुख्य कोर्स हैं-

  • एमएससी( MSC) 
  • एम ए ( MA)
  • एम कॉम( M.COM)
  • बीएड ( B.ED)
  • एम फार्मेसी ( M. PHAM)
  • एमबीए ( MBA)
  • एम आर्क ( M.ARCH)

एमएससी( MSC) 

यदि आप बीएससी में ग्रेजुएशन करते हैं तो आप आगे की पढ़ाई करने के लिए एमएससी कर सकते हैं यदि आपने विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है तो आपको दो वर्ष का एमएससी कोर्स करना होगा जिससे आपको कई सारे नौकरियां मिल सकती हैं एमएससी को मास्टर ऑफ साइंस कहां जाता हैं।

एम ए ( MA)

यदि आप बी ए डिग्री बैचलर ऑफ़ आर्ट्स मैं अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए 2 साल का एम ए मास्टर आफ आर्ट्स सब्जेक्ट लेना होगा, यह एक डिग्री कोर्स होता है इसमें आप अपने आर्ट्स के किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री हासिल कर सकते हैं।

एम कॉम( M.COM)

यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड के हैं और अपने बीकॉम किया है तो आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए एमकॉम कस करना होगा और आपको अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई में 50% से अत्यधिक अंक लाने होंगे तभी आपको मास्टर ऑफ कॉमर्स में एडमिशन मिलेगा जिससे आप अपना भविष्य अच्छा बना सकते हैं इस फील्ड में आपको टीचिंग जॉब ज्यादा मिलते हैं और बिजनेस से जुड़ी नौकरियां ज्यादा प्राप्त होती हैं।

बीएड ( B.ED)

बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह आगे चलकर शिक्षक बने तो उनके लिए सबसे अच्छा कोर्स है B.ed यदि आप B.Ed की पढ़ाई करते हैं तो आप भविष्य में शिक्षक बन सकते हैं आपको आपके कॉलेज में बहुत सारे प्लेसमेंट दिए जाते हैं बेड का फुल फॉर्म बैचलर आफ एजुकेशन होता है यह पढ़ाई शिक्षक को करनी जरूरी हैं।

एम फार्मेसी ( M. PHAM)

Graduation ke Baad Konsa Course Kare बहुत से लोग मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और अपना एक फर्म का शॉप खोलना चाहते हैं तो आप उसके लिए एम फार्मा की पढ़ाई कर सकते हैं जिसके बाद आप आसानी से प्राइवेट मेडिकल कंपनी में नौकरी कर सकते हो और यह कोर्स केवल 2 साल का होता है इसमें आप कुछ समय बाद अपना खुद का भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं यदि आपको लाइसेंस और डिग्री मिल जाए तो।

एमबीए ( MBA)

अपने लाइफ में जल्दी सफल होना चाहते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद MBA का कोर्स करना ज्यादा लाभकारी होता है MBA का फुल फॉर्म मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता हैं। यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में काम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने अनिवार्य हैं।

एम आर्क ( M.ARCH)

यदि आप भविष्य में अपना बुनियाद बनाना चाहते हैं तो आपको मास्टर ऑफ आर्किटेक्ट कोर्स को चुनना चाहिए या कोर्स भी 2 साल के लिए होता है इसे आप किसी भी कॉलेज में कर सकते हैं परंतु वह कॉलेज आर्किटेक्ट कॉलेज होना चाहिए।

कोर्स 3 सब्जेक्ट पर आधारित होते हैं

Graduation ke Baad Konsa Course Kare –

  • साइंस स्टूडेंट
  • कॉमर्स स्टूडेंट और
  • आर्ट्स स्टूडेंट

साइंस में ग्रेजुएशन के बाद कोर्सेज

Graduation ke Baad Konsa Course Kare 12वीं की पढ़ाई मुख्य रूप से साइंस आर्ट्स और कॉमर्स में डिवाइड की जाती हैं इस प्रकार आप ग्रेजुएशन मुख्ता साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के आधार पर कर सकते हैं यदि आपने साइंस में ग्रेजुएशन किया है तो आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं सारी जानकारियां चलिए जानते हैं –

Master of Science (MS/MSc)
Master of Technology (MTech)/Master of Engineering (MEng)
Master of Computer Applications (MCA)
Masters in Computer Science
PG Diploma in Business Analytics
Paramedical Courses
PG Diploma in Hospital Management/Hospital Administration
MBA (Master of Business Administration)
Financial Engineering Courses
Mobile App Development Courses
Robotics Engineering Courses

कॉमर्स में ग्रेजुएशन के बाद क्या कोर्सेज चुन सकते है

कॉमर्स बैकग्राउंड बिजनेस पर आधारित होता है यहां पर आपको मुख्य रूप से बिजनेस से जुड़े कार्यों को करने को मिलेगा इस फील्ड में आप ज्यादा सक्सेस कर सकते हैं क्योंकि अभी नए-नए बिजनेस बनाए जा रहे हैं और उनमें कॉमर्स बैकग्राउंड के बहुत सारे विद्यार्थियों की मांग होती हैं तो आप कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद नीचे बताए गए यह सभी कोर्स कर सकते हैं जो फ्यूचर में आपको अच्छा करियर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे –

Chartered Accountancy (CA)
M.Com
MBA
MCA
PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications)
Chartered Financial Analyst (CFA)
Business Accounting and Taxation (BAT)
Tally Course
Masters in Digital Marketing
PGDM in Finance
PGDEMA
Certificate in E-commerce
Certificate in Banking
Certificate in Accounting, etc

आर्ट्स में ग्रेजुएशन के बाद ये कोर्सेज चुने

जो विद्यार्थी अपना ग्रेजुएशन आर्ट्स सब्जेक्ट्स को लेकर कंप्लीट करते हैं उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है कि वह एक शिक्षक की नौकरी प्राप्त करें परंतु उन्हें अगर अपने करियर में कुछ नया लाना है तो उसके लिए बहुत सारे कोर्स है जहां पर आप तैयारी कर सकते हैं उसी में से कुछ कोर्स की जानकारियां आपको नीचे लिस्ट में बताई गई है यह है ग्रेजुएशन के बाद चुनेवाले कोर्स –

Master of Business Administration (MBA)
Master of Arts (MA) or Master of Fine Arts (MFA)
PG Diploma/Masters in Journalism and Communication
Bachelor of Education (BEd)
Bachelor of Library Science
Masters/PG Diploma in Digital Marketing
LLB
Foreign Language Courses
PG Diploma in Management (PGDM)
PG Diploma in Business Analytics (PGDBA)
PG Diploma in Digital Marketing
PGDEMA

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी संबंधित कोर्स Graduation ke Baad Konsa Course Kare

  • पीजीडीसीए ( PGDCA)
  • एमएड (M.ED.)
  • मोबाइल एप डेवलपर
  • मशीन लर्निंग

Graduation ke Baad Konsa Course Kare बैंकिंग सेक्टर में नौकरी

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप बैंक में नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं आप एसबीआई पीएनबी आईबीपीएस परीक्षाओं को देकर बैंक में क्लर्क और PO के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है और आप PO पद के लिए नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई हैं।

फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में नौकरी

फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है यह क्षेत्र अभी के समय में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है इसके लिए मुख्य रूप से आपको 1 साल का कोर्स करना होता है जिसमें आप अपने करियर में एक बदलाव ला सकते हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर लेने के बाद आप खुद का अपना प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं या किसी अन्य स्थान पर जाकर फैशन डिजाइनर बन सकते हैं और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

रेलवे में नौकरी

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं उन्हें नौकरियों में एक है रेलवे की नौकरी या सबसे अहम नौकरी है जिसके लिए लाखों लोग तैयारी कर रहे हैं यदि आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और आप वैकेंसी हर साल 2 से 3 बार निकल जाती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

पीएचडी करके शिक्षक बनना

वर्तमान समय में शिक्षक एक ऐसा पद है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आगे चलकर एक अच्छा शिक्षक बन सकते हैं आप किसी भी कॉलेज स्कूल या इंस्टिट्यूट में पड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं या करियर का बेहतर विकल्प है और आज के युग में शिक्षक एक ऐसा पद है जहां पर आपको सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की सूची

विद्यार्थियों के लिए अहम परेशानी का कारण क्या है कि मैं ग्रेजुएट तो कंप्लीट कर लिया अब मैं कौन सा कोर्स करूं यदि आप प्रोफेशनल कोर्स की ओर जाना चाहते हैं तो अभी के समय में सबसे ज्यादा डिमांड प्रोफेशनल कोर्स की है इन कोर्स में नौकरी जल्दी मिलती है और आपको ज्यादा सैलरी भी मिलती है आपको इस कोर्स को करने में एक और फैसिलिटी दी जाती है आप कोर्स काफी शॉर्ट टाइम के लिए भी कर सकते हैं और इसमें आपको डिग्री दी जाती हैं तो ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्स की सूची इस प्रकार है –

PG Diploma in Management (PGDM)
MBA (Masters in Business Administration)
M Tech
PGD in Hotel Management
PGPM
Certification in Finance and Accounting (CFA)
Project Management
PG Diploma in Digital Marketing or Business Analytics
Business Accounting and Taxation [BAT Course]
Masters in Data Science or Machine Learning

ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Bakery and Confectionery
  • Diploma in Visual Merchandising 
  • Diploma in Food and Beverage Services
  • Diploma in Airline, Travel and Tourism Management
  • Diploma in Gemology
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Nutrition and Dietetics
  • Diploma in Airline, Travel and Tourism Management
  • Diploma in Construction Management
  • Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
  • Diploma in Hotel Management (DHM)
  • Diploma in Rural Healthcare
  • Diploma in Nursing Care Assistant (DNCA)
  • Diploma in Scriptwriting/Creative Writing
  • Diploma in Communicative
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in Home Health Aide
  • Certificate in Photography
  • Certificate in General Duty Assistant
  • Certificate in X-Ray Technician

रेलवे जॉब गोवर्मेंट जॉब्स

  • RRB JE के जरिए जूनियर इंजीनियर की जॉब
  • RRB NTPC के जरिए ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर पोस्ट्स.
  • DMRC के द्वारा जनरल मैनेजर और सेक्शन इंजीनियर की जॉब ।

ग्रेजुएशन के बाद करें सरकारी जॉब

Graduation ke Baad Konsa Course Kare – आप यदि ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आप किसी भी प्रकार के सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं बहुत सारी सरकारी नौकरियां अभी निकल गई है जिनमें आपको लाइफ टाइम करियर मिल जाता है

प्राइवेट जॉब और सरकारी जॉब दोनों में बहुत बड़ी डिफरेंस है यदि आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो वह आपका परमानेंट जॉब नहीं होता यदि आपने अपने करियर में थोड़ी मेहनत की और अपने गवर्नमेंट जॉब चुना है तो यह आपकी लाइफ टाइम कैरियर बन सकता है।

इसलिए बहुत से लोग ज्यादा मेहनत करके आसान लाइफ जीना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं जिनके लिए वह अप्लाई कर सकते हैं उनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

  • आईएएस आईपीएस – केंद्रीय सिविल सेवा परीक्षा
  • एसडीएम, डीएसपी – राज्य सिविल सेवा परीक्षा
  • ऑफिसर रक्षा सेनानियों में
  • असिस्टेंट कमांडेंट – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा
  • इनकम टैक्स ऑफिसर, कस्टम इंस्पेक्टर
  • राज्य पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर
    BSF, CRPF, CISF
  • भारतीय रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर और अन्य पद
  • बैंकों में नौकरी PO, क्लर्क
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंटेलिजेंस ऑफिसर की नौकरी
  • राज्य और केंद्र सरकारों के अधीन विभिन्न नौकरियां
  • एसएससी सीजीएल
  • SSC CPO
  • SSC JE
  • UPSC CDS
  • UPSC CSE
  • UPSC IES
  • RRB NTPC
  • SBI PO
  • RRB JE
  • IBPS क्लर्क
  • UP पुलिस सब इंस्पेक्टर

ग्रेजुएशन के बाद बेहतर विकल्प के लिए टिप्स

Graduation ke Baad Konsa Course Kare

यदि आप ग्रेजुएशन के बाद कोई भी कोर्स चुनते हैं तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी रखना काफी ज्यादा जरूरी है

फैसला हमेशा सोच समझ कर और बड़ों से विचार करके लेने चाहिए

शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आप अपना लंबा समय नहीं बिता सकते इसलिए आप जिस कोर्स को चुन रहे हैं उसका पूरा ज्ञान ले उसके बाद उसे चुने

12वीं की पढ़ाई से ही या ध्यान रखें कि आपको सभी परीक्षाओं में 50% से अत्यधिक अंक लाने होंगे तभी आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं

यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं तो आपको ग्रेजुएशन की परीक्षा में 50% से अत्यधिक अंक हासिल करना अनिवार्य है इससे आपको अच्छे कॉलेज में एंट्री मिलती हैं।

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको जिस विषय में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है आप इस विषय में ग्रेजुएशन करें

भविष्य आपकी है फैसला आपका होना चाहिए अपने मन के हिसाब से ही अपने सब्जेक्ट को चुने

सोच विचार करने में लंबा समय ले।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना Graduation ke Baad Konsa Course Kare ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे हमारा करियर अच्छा बन सके यहां पर आपको ग्रेजुएशन के बाद के सारे कोर्स के नाम बताए गए हैं जिसमें आप अच्छा करियर बना सकते हैं सारी जानकारियां आपको सरल भाषा में और विस्तार से बताई गई है जिसे आपको समझने में आसानी हो हमेशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिंदी रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर जरूर सर्च करें और अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाएं

प्रिय दोस्तों यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो या कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपके प्रत्येक सवाल के उत्तर देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment