PGT Full Form in Hindi – पीजीटी (PGT) क्या होता है? PGT Kay Hai – पीजीटी कैसे बने? योग्यता, सैलरी व फुल फॉर्म

PGT Full Form in Hindi – PGT क्या होता है यह सवाल आपके मन में भी आता होगा PGT मतलब पोस्ट ग्रेजुएट टीचर तो चलिए जानते हैं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कैसे बन सकते हैं और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए क्या-क्या समस्याएं आती हैं और क्या-क्या जानकारियां है जो हमें पता नहीं हैं।

इस पोस्ट में हम PGT के बारे में पूरी जानकारी पता करेंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी का लाभ उठाएं। PGT Full Form in Hindi

Table of Contents

PGT Full Form in Hindi – पीजीटी और टीजीटी का फुल फॉर्म क्या हैं?

यह दोनों एक शिक्षक का पद है यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको इन दोनों प्रक्रियाओं से आगे बढ़ना होगा –

PGT Full Form in EnglishPost Graduate Teacher
PGT Full Form in Hindiस्नातकोत्तर शिक्षक

PGT Full Form : Post Graduate Teacher

P – Post
G – Graduate
T – Teacher

TGT Full Form in EnglishTrained Graduate Teacher
TGT Full Form in Hindiप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक

TGT Full Form : Trained Graduate Teacher

T – Trained
G – Graduate
T – Teacher

PGT Full Form in Hindi PGT क्या है?

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर का अर्थ होता है सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल शिक्षक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले 10वीं और 12वीं पास करनी होती है और 12वीं में आपको 60% से अत्यधिक अंक लाने होते हैं इसके बाद आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना होगा और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री भी आपको लेनी होगी

पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेने के बाद दोस्तों नियम अनुसार आपके पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए इसलिए आपको BEd. करना जरूरी है इन सभी क्वालिफिकेशन को प्राप्त कर लेने के बाद आप पीजीटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

PGT Full Form in Hindi हर साल सरकार द्वारा गत परीक्षाएं निकल जाती हैं आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होना पड़ता है और आपको यह परीक्षा पास करनी होती है इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू पास करने के बाद आप कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को आसानी से पढ़ सकते हैं।

पीजीटी शिक्षक को सरकारी नौकरी में अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है यदि आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको सैलरी कब मिलती हैं।

पीजीटी (PGT) के लिए योग्यता (पात्रता)

पीजीटी शिक्षक बनने के लिए कुछ योग्यताएं होती हैं जिनका आपको पालन करना अनिवार्य है नीचे आपको सूची में बताया गया है कि क्या-क्या योग्यताएं हैं जिससे आपको मानना जरूरी है तभी आप PGT पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बन सकते हैं।

सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है इन पदों के लिए केवल भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु की सीमा निर्धारित नहीं की गई है हैं।

कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में 60% अधिक अंक होने चाहिए

आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन अच्छे अंकों में पूरा करना हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री पीजीटी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं।

अधिकतम आयु अप्लाई करने की निर्धारित नहीं है किसी भी आयु वर्ग के लोग पीजीटी शिक्षक पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप ऊपर बताए गए सभी योग्यताओं के आधार पर लायक होते हैं तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पीजीटी की तैयारी कैसे करें

पीजीटी पद के लिए आप भी अप्लाई करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि इस पद के लिए तैयारी कैसे करें क्या-क्या नियमों का पालन करना आवश्यक है अपनी दिनचर्या को कैसे बनाएं और अत्यधिक जानकारियां आपको नीचे बताई गई हैं।

  • शिक्षक किसी एक विषय में बन जाता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक विषय निर्धारण करना होगा जिस विषय में आप शिक्षक बनना चाहते हैं आपको उसे विषय का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है और उसे विषय में आपकी अत्यधिक पकड़ होनी चाहिए
  • सबसे ज्यादा सवाल है सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं इसलिए आपको सामान्य ज्ञान की जानकारी प्राप्त करने में अत्यधिक समय देना चाहिए
  • रोज-रोज नए-नए बदलाव होते हैं नहीं मंत्री बनते हैं नए पदों का निर्माण किया जाता है इसलिए सामान्य ज्ञान के सवाल हर रोज बदलते हैं उसे पर आपको कड़ी नजर रखनी होती है करंट अफेयर्स
  • यदि आपको पीजीटी शिक्षक बनना है तो आपको तैयारी अपने ग्रेजुएशन के बाद से ही स्टार्ट करनी होती हैं।
  • परीक्षा से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी किए जाते हैं दोस्तों आपको किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उसे परीक्षा के एक्जाम पेटर्न सिलेबस की पूरी जानकारी रखना जरूरी हैं।
  • सिलेबस के आधार पर ही अपनी तैयारी करें और एग्जाम पैटर्न में या देखने की किस सब्जेक्ट से कितने सवाल पूछे जाते हैं।
  • अक्सर पिछले वर्ष में पूछे गए सवालों को जरुर हेल्प करें मॉक पेपर आपको परीक्षा में अपनी पकड़ बनाने में मदद करता है
  • आपको पिछले 10 वर्षों में पीजीटी परीक्षा में पूछे गए सवालों को देखना जरूरी है यह आपको गूगल पर आसानी से मिल जाते हैं।
  • मॉक पेपर हल करने से आपका प्रैक्टिस लेवल बढ़ता है अब और आप सवालों को कम समय में हल कर पाते हैं।
  • पीजीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग प्रक्रिया नहीं होती इसलिए आप पूरे सवालों को हल कर सकते हैं।

पीजीटी अध्यापक बनने के लिए जरूरी गुण

PGT Full Form in Hindi, मुख्य रूप से शिक्षक एक अहम किरदार होता है जो प्रत्येक बच्चे के लिए भगवान के बाद आते हैं इसलिए आपके अंदर कुछ ऐसे गुण होने चाहिए जो आपको सबसे अलग दिखाएं शिक्षा के कैसा पद है जिसमें आपको खुद में विश्वास और हमेशा प्रेरित रहना होता है जिससे आप आसानी से किसी भी बात पर किसी को भी प्रेरित कर सके –

  1. अध्यापक को हमेशा डिसिप्लिन में रहना चाहिए।
  2. विद्यार्थी के पास संचार कौशल होना चाहिए।
  3. अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों भाषाओं में आपको अच्छी तरीके से बातचीत करनी आनी चाहिए।
  4. जिस विषय में अपने PGT किया है उसे विषय की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।
  5. हमेशा सकारात्मक भाव से अपने विद्यार्थियों से बात करनी चाहिए।
  6. कोई भी प्रॉब्लम हो आपके पास उसे सॉल्व करने के स्केल होनी चाहिए।
  7. छात्रों द्वारा सवाल पूछने पर आपको नम्रता भाव से उसका जवाब देना चाहिए।
  8. छात्रों की हर वक्त मदद करनी चाहिए ताकि उन पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़े
  9. किसी भी छात्र का भविष्य उनके शिक्षक के हाथ में होता है आप अपने छात्र का भविष्य या तो बना सकते हैं या उसे बिगाड़ सकते हैं इसलिए हमेशा एक अच्छा शिक्षक बनाकर अपने छात्र की गुना को बढ़ाना चाहिए।

पीजीटी (PGT) की ट्रेनिंग देने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान

भारत में बहुत सारे ऐसे संस्थान है जो पीजीटी शिक्षक के लिए ट्रेनिंग देते हैं जहां से आप आसानी से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं इसमें से कुछ संस्थान सरकारी है तो कुछ प्राइवेट आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी संस्थान से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ पीजीटी ट्रेनिंग संस्थाओं के नाम बताए गए हैं जहां से आप ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।

Legend Defence Academy, Lucknow.

Jey Shetra Academy, Chromepet.

Mindgame Coaching Classes, Mumbai.

Eva Stalin IAS Academy, Chennai.

Bharat Soft Tech Pvt. Ltd., Delhi.

Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.

Strive Institutes, Mumbai.

Academy Of Future Teacher & Education, Delhi.

Bansal Academy, Chandigarh.

F. Future Bright Coaching Centre, Faridabad.

PGT Full Form in Hindi – पीजीटी (PGT) शिक्षक की सैलरी

सभी पीजीटी शिक्षक को अलग-अलग सैलरी दी जाती है यदि आप सरकारी शिक्षक बनते हैं तो आपकी सैलरी अलग होगी यदि आप प्राइवेट शिक्षक बनते हैं तो उसे आधार पर भी सैलरी अलग होती हैं।

यदि आपके पास किसी प्रकार का अनुभव है तो उसे आधार पर सैलरी आपको अत्यधिक मिलती हैं उदाहरण के तौर पर समझे तो किसी फ्रेशर अध्यापक की सैलरी यदि ₹5000 है तो एक्सपीरियंस वाले अध्यापक की सैलरी ₹10000 होगी

सरकारी संस्थान में – यदि आप पीजीटी परीक्षा पास करते हैं और शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी भी संस्थान में स्टार्टिंग सैलेरी 50000 से लेकर ₹60000 दी जाती हैं।

प्राइवेट संस्थान में यदि आप पीजीटी शिक्षक के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सैलरी 30 से 40 हजार रुपए मिलती हैं और साथ में आपको अदर अलाउंस भी दिए जाते हैं।

बिहार टीचर सैलरी ब्रेकअप

क्लासमूल वेतनडीए (42%)एचआरए (8%)सीटीएमेडिकलपेंशन फंडकुल (ग्रॉस)इन हैंड सैलरी
1 से 525001050020002130100035004413040630
9 से 10310001302024802130100043305397049630
11 से 12320001344025602130100044805561051130

पीजीटी बनने के लिए जरुरी कागजात

PGT Full Form in Hindi – PGT पद के लिए अप्लाई करते समय आपसे कुछ जरूरी कागजात मांगे जाएंगे जो आपको ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करने होंगे इसलिए नीचे बताए गए सभी जरूरी कागजात आपके पास होनी आवश्यक है

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • विद्यालय का चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री
  • स्नातक की अंक तालिका
  • उच्च स्नातक की डिग्री
  • उच्च स्नातक की अंक तालिका
  • बीएड की डिग्री
  • बीएड की अंक तालिका इत्यादि।

PGT Full Form in Hindi – Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Written Exam (Concerned Subject)
Interview
Special Qualification
Document Verification

Written Exam

  • Total Questions: 125 (MCQs)
  • Marks Per Question: 3.4 marks
  • Total Marks: 425 marks
  • Weightage : 85%
Subjects Name
General English.
General Knowledge.
General Hindi.
Reasoning.
Computer Literacy.
Pedagogy.
Subject Concerned ( जैसे – Chemistry, Economics, English, Physics, Math, History, Geography, Biology, Commerce and Computer Science.
Hindi etc.

Interview

  • General Knowledge – 4 %
  • Personality Test – 3 %
  • Expressiveness – 3 %
  • Total Marks – 50
  • Weightage – 10%

PGT परीक्षा के पेपर का पैटर्न

भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1सामान्य हिंदी

सामान्य अंग्रेजी
10

10
10

10
2सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स

रीजनिंग

कम्प्यूटर साक्षरता
10

5

5
10

5

5
3शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण6060
4संबंधित विषय8080
कुल180180
पीजीटी परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी विस्तार में – PGT Full Form in Hindi
पीजीटी परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा कल 425 अंकों की होती हैं।
इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें उन्हें पूरा हल करना होता हैं।
प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होते हैं।
प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है कंप्यूटर बेस्ड आधार पर
सबसे अच्छी बात यह होती है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती
लिखित परीक्षा में दिए गए सिलेबस के अनुसार ही पढ़ना होता हैं।
लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाता हैं।
इंटरव्यू 50 अंकों की होती हैं।
इंटरव्यू में चयनित विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से आधारित सवाल पूछे जाते हैं।
और विद्यार्थी का पर्सनैलिटी टेस्ट किया जाता हैं।
और कोई कार्य दिया जाता है जिसे आप कैसे पूरा करते हैं इसे भी चेक किया जाता हैं।
तीसरी प्रक्रिया में स्पेशल क्वालिफिकेशन मांगा जाता हैं।
स्पेशल क्वालिफिकेशन में किसी भी विद्यार्थी के पास मास्टर और b.ed के अलावा अन्य कोई डिग्री है तो उसे चेक किया जाता है जैसे
स्पेशल क्वालिफिकेशन की परीक्षा 25 अंकों की होती हैं।
सारी परीक्षाओं को मिलाकर पीजीटी की परीक्षा 50 अंकों की होती हैं।

PGT Teacher Syllabus 2024 In Hindi

सामान्य अध्ययन

  • सम सामायिक विषय वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार.
  • भारतीय भाषाएं,
  • पुस्तक,
  • लिपि,
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेल-खिलाड़ी
  • महत्वपूर्ण घटनाएं भारत का इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पर्यावरण आर्थिक परिदृश्य
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • देश की राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज
  • सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना
  • झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति कीसामान्य जानकारी।

सामान्य विज्ञान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न पत्र में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समक्ष एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेगें, जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से, जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित हैं।

सामान्य गणित

  • अंक गणित
  • प्राथमिक बीजगणित,
  • ज्यामिति
  • सामान्य त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेगें (सामान्यतः इसमें मैट्रिक / 10वी कक्षा स्तर के प्रश्न रहेगें।)

मानसिक क्षमता जाँच

इसमें शब्दिक एवं गैर शब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

  • सादृष्य समानता एवं भिन्नता
  • स्थान कल्पना
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  • विभेद अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि ।

कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान

  • इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों,
  • एम. एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • एम. एस. ऑफिस
  • इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

झारखंड महत्वपूर्ण

  • झारखण्ड राज्य के भूगोल
  • इतिहास
  • सभ्यता संस्कृति
  • भाषा साहित्य
  • स्थान
  • खान खनिज
  • उद्योग
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान
  • विकास योजनाएँ
  • खेल-खिलाड़ी
  • व्यक्तित्व
  • नागरिक उपलब्धियाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय इत्यादि ।

PGT Teacher Syllabus 2024 In English

General Knowledge

HistoryCulture
GeographySports
Current EventsGeneral Polity
Indian ConstitutionHistory Related to State
Economic SceneScientific Research

Quantitative Aptitude

SimplificationStreams
Profit and LossDistance
BoatsAverage
TimePipes
WorkInterests
CisternsPercentages
Problem and AgesData Interpretation
  

English Language

IdiomsVerbs
AntonymsAdverb
Unseen PassagesArticles
VocabularySentence Rearrangement
ComprehensionGrammar
Verb AgreementFill in the Blanks
Error ConnectionSynonyms
PhrasesTenses

What is the Difference Between TGT, PGT and PRT

ParticularsTGTPGTPRT
For Class1 से 56 से 1011 से 12
Age Limitन्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
Educational Qualificationग्रेजुएशन की डिग्री और आगे 2 साल की बी.एड डिग्री होना आवश्यक है।पोस्ट ग्रेजुएट और बी.एड की डिग्री होना आवश्यक है।न्यूनतम educational qualification डिप्लोमा (Elementary Education) है।
Selection Processचयन पिछली परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।क्वालिफाइंग परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाता है।चयन PRT परीक्षा में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।
Minimum Qualifying Marksयूजी डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है।पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है।12वीं कक्षा में 50% होना जरुरी है।
Salaryबेसिक पे स्केल सैलरी 34000 रु तक होती है।मूल वेतनमान (basic pay scale) लगभग 35000 से 40000 रू होता है।बेसिक सैलेरी 20,000 रुपये है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना PGT Full Form in Hindi पीजीटी शिक्षक पद क्या होता है पीजीटी बनने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन क्या-क्या है आपको पीजीटी शिक्षक से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट पर दी गई है और आपको सारी बातें विस्तार से बताई गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए हिंदी रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद

और किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका प्रत्येक सवालों का बारीकी से जवाब दिया जाएगा।

PGT Full Form in Hindi FAQ

पीजीटी क्या होता है?

पीजीटी का अर्थ है पोस्ट ग्रेजुएट टीचर।

पीजीटी करने के बाद हम कौन से विद्यार्थियों को पढ़ सकते हैं?

पीजीटी शिक्षक बनने के बाद आप 12वीं तक के छात्रों को पढ़ने योग्य बन जाते हैं।

एक पीजीटी शिक्षक की सैलरी कितनी होती है?

यदि आप सरकारी संस्थान में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपकी सैलरी 50 से ₹60000 होती हैं।

अगर आप प्राइवेट संस्थान में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपका मासिक वेतन 30000 से लेकर ₹40000 होता हैं।

पीजीटी शिक्षक पद में अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु क्या है?

पीजीटी शिक्षक पद में अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है किसी भी आयु वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

KVS Recruitment 2024 Apply Online for PRT, TGT, PGT Posts Check Interview Schedule

Leave a Comment